Ayodhya News:ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाले चार गिरफ्तार

मनोज तिवारी

अयोध्या। सरकारी नलकूपों पर लगे ट्रांसफार्मर से बिजली का तेल चोरी करते पकड़े गए चार लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। कुमारगंज थाना क्षेत्र के तुलसमपुर उपकेन्द्र अंतर्गत लगे सरकारी नलकूप से आए दिन ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। तेल चोरी करने वाले गिरोह की धरपकड़ के लिए पावर कारपोरेशन व पुलिस विभाग की टीम गठित हुई थी। कारपोरेशन के अवर अभियंता आनंद प्रकाश व देवगांव चौकी इंचार्ज विनय सिंह ने छापा मारकर डिब्बे में रखा 10 लीटर तेल बरामद करते हुए अलग-अलग स्थानों से चार लोगों अभिषेक यादव, गुलशाद, मुकेश तथा अरविंद को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्तों ने तेल चोरी करने की बात कबूल कर लिया। थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि चोरी करने से पहले उक्त लोग लाइन को शार्ट कर देते थे जिसके बाद लाइन बंद हो जाती थी। फिर छीनी हथौड़ी से ट्रांसफार्मर की बॉडी को काटकर तेल निकाल लेते थे। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!