संवाददाता
अयोध्या। साकेत महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार सुबह होते ही आंदोलन में भड़क उठा। महाविद्यालय में शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाने से नाराज तीन छात्रनेता अजय कुमार मिश्र, मोहित यादव व रुद प्रताप सिंह प्राचार्य कक्ष की ऊपरी मंजित पर चढ़कर चुनाव तिथि घोषित करने की मांग करने लगे। मांग न पूरी होने पर छत से कूद कर आत्महत्या करने की धमकी दी। इसी बीच एक छात्रनेता रुद्र प्रताप सिंह छत से कूद गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य, जिला व पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी परिसर पहुंचे। कई घंटों तक कैंपस छात्रों के कब्जे में रहा। कदम-कदम पर हंगामे की स्थिति बनी रही। छात्रनेताओं की धमकी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो परिसर छात्रों से पट गया। स्थिति को संभालने के लिए एसपी सिटी विजय पाल ङ्क्षसह मोर्चे पर डटे रहे। पुलिस व प्राचार्य विरोधी नारों से कैंपस गूंजता रहा। छात्रों ने मुख्य गेट बंद कर दिया, जिसे खोलने को लेकर पुलिस-प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। छात्र प्राचार्य व चीफ प्रॉक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। प्रशासनिक दबाव के बाद प्राचार्य कॉलेज पहुंचे। तब जाकर गेट खोला जा सका। नेताओं व पुलिस के बीच नोंकझोंक के बाद कैंपस में पुलिस प्रवेश कर सकी। आंदोलित छात्रों को मनाने का प्रयास विफल रहा। छात्रनेता चुनाव तिथि से कम पर राजी नही थे। मुख्यद्वार पर छात्रनेता शेष नारायण पांडेय, टोनी ङ्क्षसह से पुलिस की झड़प हुई। इस दौरान कॉलेज के अंदर व बाहर सरगर्मी रही।
24 दिसंबर तक घोषित हो सकता है चुनाव
गुरुवार को छात्रों में चुनाव की उम्मीद जगी तो कदम पीछे खींच लिए। मजिस्ट्रेट, सीओ, अयोध्या की मौजूदगी में प्राचार्य ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित की, जिसे 28 दिसंबर तक रिपोर्ट देने को कहा गया। टीम को छात्रसंघ चुनाव की पद्धति व अन्य प्रक्रियाओं पर रिपोर्ट देना तय हुआ। रिपोर्ट के आधार पर प्राचार्य को चुनाव तिथि एवं चुनाव से संबंधित घोषणा करनी थी। इसी पर छात्र नेता राजी हो गए लेकिन चंद घंटे बाद ही चार जनवरी तक महाविद्यालय में अवकाश हो जाने से मामला बिगड़ गया। हालांकि देर शाम इसी कमेटी को प्राचार्य ने 24 दिसंबर तक रिपोर्ट देने को कहा गया। इस कदम के बाद छात्रनेता मान गए और छत से उतर आए। इस बीच साकेत में नेताओं के रुख के बाद विवि प्रशासन ने शीतकालीन अवकाश पर सफाई दी। कुलसचिव उमानाथ ने शैक्षणिक अवकाश तालिका में घोषित शीतकालीन अवकाश को निरस्त करते हुए नया अवकाश कार्यक्रम तय कर दिया। साकेत में घोषित अवकाश निरस्त हो गया। अब महाविद्यालयों में अवकाश 24 दिसंबर से तीन जनवरी तक तथा आवासीय परिसर में 25 से 31 तक अवकाश होगा।
यह भी पढें : शादी का वादा करके सेक्स करना हमेशा रेप नहीं:दिल्ली हाईकोर्ट

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
