Ayodhya : एएनएम, जीएनएम के नाम पर ठगी का धंधा
मनोज तिवारी
अयोध्या। युवाओं को सुनहरे सपने दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बाला पैकौली रोड पर स्थित एक संस्थान में जीएनएम व एएनएम नर्सिंग कोर्स में लगभग 30 लड़कियों ने इंटर पास के बाद अपना दाखिला कराया था। वे लड़कियां ठगी की शिकार हो गईं हैं। कहा जाता है कि प्रशासन की चौकसी के बाद भी शिक्षा माफियाओं ने गोसांईगंज थाना क्षेत्र को अपना ठिकाना बना रखा है। वे बेधड़क ठगी के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। इन्हीं माफियाओं के झांसे में आकर 30 लड़कियों के सपने चकनाचूर हो गये। किसी लड़की ने 40 हजार, किसी ने 45 हजार रुपए में एएनएम जीएनएम डिप्लोमा के लिए दिया था। पीड़ित लड़कियां आज थाने पर पहुंची और संस्था के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी हम लोगां को न कोई आई कार्ड मिला और न ही रजिस्ट्रेशन का पता है। हमारे मां-बाप ने लोन पर पैसा लेकर एवं गहना गिरवी रखकर पैसा दिया था। आज हम लोग अपना जमा पूंजी भी गंवा कर हाथ मल रहे हैं। गोसाईगंज थाना में इन लड़कियों ने संस्था के नाम शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि हम लोग पीडी मेमोरियल पैरा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ट्रस्ट बाला पैकौली रोड चरणदीप गोसाईगंज अयोध्या में नर्सिंग कोर्स के लिए दाखिला करवाया था। 20 जून 2022 को दाखिले की फीस जमा कर दिया गया था। परंतु अभी तक न तो हम लोगों को रजिस्ट्रेशन नंबर मिला और न ही आईडी कार्ड। जिन लड़कियों को नर्स के तौर पर नौकरी देने की बात करके रखा गया था, उनसे साफ-सफाई बर्तन धुलवाना, खाना बनवाना आदि काम करवाया जाता है। थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया है कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। यदि संस्था फर्जी पाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिकायत करने वाली लड़कियों में कुसुम, इशरत जहां, अल्विन, खुशबू प्रजापति, ज्योति, श्रद्धा, ज्योति, दीक्षा, रिचा, अर्चिता आदि शामिल हैं।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी