Ayodhya-अवध विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित की
– कोविड-19 के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया
अयोध्या (हि. स.)। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। यह प्रवेश परीक्षाएं 18 अक्टूबर, को दो पालियों में जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होगी। इस परीक्षा में लगभग 4 हजार 454 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने कोविड-19 के दृष्टिगत निर्धारित परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाइज करने का निर्देश प्रदान कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रवेश समिति के प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने रविवार को बताया कि 18 अक्टूबर को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक में एमएससी माइक्रोबायोलाॅजी, फिजिक्स, एमपीएच, एमपीएड एवं एलएलएम की परीक्षा होनी है। एमएड विषय की प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 के बीच सम्पन्न होगी। वही अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक एलएलबी त्रि-वर्षीय एवं गणित एवं सांख्यिकी विषय की प्रवेश परीक्षा होगी।
प्रो. शैलेन्द्र ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों की प्रवेश परीक्षा के लिए जनपद में कुल चार केन्द बनाये गये है। जिनमें विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, आईईटी, गुरूनानक गल्र्स डिग्री कालेज एवं झुनझुनवाला महाविद्यालय है। प्रवेश परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आब्र्जवर की निगरानी में सम्पन्न होगी। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को कोविड-19 सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए मास्क, ग्लब्स एवं सेनेटाइजर के साथ परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देनी होगी। अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।