एंटी रोमियो टीम के अधिकारी छात्र छात्राओं के साथ

Gonda : एंटी रोमियो टीम के ‘रेड कार्ड’ से डरे शोहदे

मिशन शक्ति की गतिविधियां बढ़ने से छेड़खानी की घटनाओं पर अंकुश

एंटी रोमियो टीम ने बुधवार को प्राप्त किए 2076 फीडबैक, चिन्हित हुए 21 संवेदनशील स्थल

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। महिला सुरक्षा को लेकर सक्रिय एंटी रोमियो टीम के रेड कार्ड से शोहदों में दहशत पैदा हो रही है। नगर पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने बुधवार को एक शोहदे के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करवाते हुए गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। इस बीच जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल कालेजों में पहुंचकर एंटी रोमियो टीम का अभियान आज भी जारी रहा।

स्कूल कालेजों का दौरा कर फीडबैक ले रही एंटी रोमियो टीम
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत गोंडा जिले की पुलिस ने एक सशक्त पहल करते हुए छात्राओं से प्राप्त फीडबैक के आधार पर छेड़खानी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में गंभीर कार्रवाई शुरू की है। इस पहल के तहत एंटी रोमियो टीम टीम अब न केवल स्कूल-कॉलेजों का दौरा कर रही है, बल्कि छात्राओं से फीडबैक लेकर चिन्हित स्थानों पर सक्रिय रूप से शोहदों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।

एंटी रोमियो टीम ने शुरू किया अभिनव ‘रेड कार्ड’ अभियान
पुलिस अधीक्षक विनीत जासवाल ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर शुरू किए गए इस अभिनव अभियान में एंटी रोमियो टीम द्वारा अब छात्राओं को सीधे जोड़ते हुए फीडबैक फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। इनके माध्यम से छात्राओं से उन स्थलों का पहचान करवा जा रहा है, जहां मनचलों का जमावड़ा रहता है और उन्हें आते-जाते असुविधा का सामना करना पड़ता है। एसपी के अनुसार, सम्बंधित थानों की पुलिस इन स्थानों को मैपिंग कर चिन्हित कर रही है और वहां पर एंटी रोमियो की टीम नियमित रूप से गश्त कर रही है। अगर किसी मनचले को छात्राओं के साथ छींटाकशी या अपमानजनक व्यवहार करते पाया जाता है, तो उसे तत्काल रेड कार्ड जारी किया जाता है। यह रेड कार्ड अंतिम चेतावनी के रूप में होता है।

16a
एक कालेज में छात्राओं को सम्बोधित करते सीओ सिटी आनंद कुमार राय।

यह भी पढें: मंहगाई भत्ता बढ़ा, योगी सरकार का ‘बड़ा फैसला’

छात्राओं को मिल रहा सशक्तिकरण का मंच
सीओ सिटी आनंद कुमार राय और सीओ लाइन उदित नारायण पालीवाल की उपस्थिति में बुधवार को गीता इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा, अधिकार और कानूनी उपायों की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य केवल कानून का पालन करवाना नहीं, बल्कि महिलाओं और छात्राओं को आत्मविश्वास और समानता का बोध कराना भी है। उन्होंने बताया कि रेड कार्ड जारी करने के पीछे मुख्य उद्देश्य है शोहदों को यह स्पष्ट चेतावनी देना कि अगली गलती उनकी गिरफ्तारी का कारण बनेगी।

नगर कोतवाली क्षेत्र में एक शोहदा गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि फीडबैक और सतर्क निगरानी के परिणाम स्वरूप बुधवार को थाना कोतवाली नगर की एंटी रोमियो टीम ने गुरुनानक चौक के पास एक छात्रा पर अभद्र टिप्पणी कर रहे अरमान पुत्र फिरोज अली निवासी नई बस्ती राजा मोहल्ला जनपद गोंडा को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध स्थानीय थाने पर धारा 296 बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढें: मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

2076 छात्राओं ने दिए फीडबैक, 21 संवेदनशील स्थान चिन्हित
एसपी के अनुसार, एंटी रोमियो टीम ने बुधवार को जिले के 19 स्कूल और कॉलेजों में जाकर 2076 छात्राओं से फीडबैक फार्म प्राप्त किए। इनसे मिले महत्वपूर्ण सुझावों के आधार पर जनपद में अब तक 21 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उनकी मैपिंग की गई है। प्रत्येक स्थान को थानावार विभाजित कर संबंधित एंटी रोमियो स्क्वॉड को जिम्मेदारी दी गई है कि वे समय-समय पर इन स्थानों पर निगरानी बनाए रखें।

पुलिस-छात्रा सहभागिता से बन रहा सशक्त समाज
कार्यक्रम में एंटी रोमियो टीम प्रभारी महिला उपनिरीक्षक पूजा वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। छात्राओं ने भी अभियान की सराहना की और भरोसा जताया कि पुलिस की सक्रियता और उनकी सहभागिता से स्कूल-कॉलेजों का माहौल सुरक्षित और समानतापूर्ण बनेगा। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, इस प्रकार का सामुदायिक संवाद महिलाओं के खिलाफ अपराधों को जड़ से मिटाने की दिशा में एक कारगर कदम है, जिसमें समाज, छात्राएं और पुलिस तीनों मिलकर कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढें: वाराणसी गैंगरेप के नौ आरोपी गिरफ्तार

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

error: Content is protected !!