कथावाचक पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी, महिलाओं का पुतला दहन का ऐलान
Aniruddhacharya के आपत्तिजनक बयान से महिलाएं सन्न, मचा बवाल
प्रादेशिक डेस्क
मथुरा। प्रसिद्ध कथावाचक Aniruddhacharya के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। कथावाचक ने कथित तौर पर कहा था कि शादी के लिए लड़कियां 25 साल की उम्र में लाई जाती हैं और तब तक वे चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं। इस बयान ने न केवल सोशल मीडिया पर आक्रोश फैलाया, बल्कि कानूनी कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई है।
मथुरा बार एसोसिएशन ने इस बयान को अशोभनीय और महिलाओं की गरिमा का हनन करार देते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा और सचिव शिव कुमार लवानिया ने बताया कि Aniruddhacharya का यह बयान यौनाचार की श्रेणी में आता है और हिंदू समाज की सामाजिक परंपराओं के खिलाफ है। उन्होंने इसे भारतीय रीति-नीति और संवैधानिक मूल्यों के विपरीत बताते हुए मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की है।
Aniruddhacharya के बयान से महिलाओं में आक्रोश
बार एसोसिएशन की आपात बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई, जिसके बाद सर्वसम्मति से तय किया गया कि Aniruddhacharya के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। अधिवक्ता प्रिय दर्शिनी ने एसएसपी को इस बयान के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले को गंभीर मानते हुए एसपी सिटी को जांच का आदेश दिया है।
सचिव शिव कुमार लवानिया ने बताया कि शुक्रवार को न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराने के लिए वाद प्रस्तुत किया जाएगा। बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि मुकदमे की पैरवी अध्यक्ष और सचिव खुद करेंगे। महिलाओं के एक वर्ग ने भी इस बयान की निंदा करते हुए इसे महिला सम्मान पर सीधा प्रहार बताया है।
कथावाचक पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी
अधिवक्ताओं का कहना है कि अगर Aniruddhacharya सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज किए जाएंगे। शनिवार को मथुरा में कथावाचक का पुतला दहन करने का कार्यक्रम तय किया गया है। सोशल मीडिया पर पहले से ही यह बयान वायरल हो चुका है, जिसके कारण महिलाओं में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है।
बार एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया है कि कथावाचक ने हिंदू समाज को अवयस्क लड़कियों के विवाह के लिए उकसाने वाले बयान दिए हैं। इस मामले में इंटरनेट मीडिया पर दर्जनों वीडियो क्लिप मौजूद हैं, जो विवाद को और गहरा कर रहे हैं।

यह भी पढें: Aadhaar QR Code से फर्जी पहचान का पर्दाफाश, जानिए UIDAI की नई ट्रिक
जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई
एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा है कि शिकायत मिलने के बाद एसपी सिटी को मामले की गहन जांच का आदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने भी साफ किया है कि महिलाओं की गरिमा से जुड़े मामलों में कोई समझौता नहीं होगा।
सोशल मीडिया पर भारी विरोध
इस बयान को लेकर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर हैशटैग बनाकर विरोध किया जा रहा है। कई महिला संगठनों ने मांग की है कि Aniruddhacharya को सार्वजनिक जीवन में ऐसी बयानबाजी करने से रोका जाए और उन पर कठोर दंड लगाया जाए।
महिला संगठनों ने की गिरफ्तारी की मांग
वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम के पीठाधीश्वर Aniruddhacharya का यह बयान एक महीने पहले दिए गए प्रवचन का बताया जा रहा है। इस बयान से 20 से 26 वर्ष तक की अविवाहित महिलाओं की भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं। महिला अधिकार संगठनों ने प्रशासन से Aniruddhacharya की गिरफ्तारी की मांग की है।
यह भी पढें: Weather Alert: यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश से हड़कंप
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
