Tuesday, January 13, 2026
Homeराष्ट्रीयAir India Plane Crash पीड़ितों के लिए टाटा समूह का 500 करोड़...

Air India Plane Crash पीड़ितों के लिए टाटा समूह का 500 करोड़ का ट्रस्ट

टाटा समूह के इस चौंकाने वाली पहल से देश भावुक, जानिए कौन-कैसे होगा लाभान्वित?

Air India Plane Crash पर टाटा का भावुक कदम, हर मृतक परिवार को मिलेगा 1 करोड़

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। Air India Plane Crash के एक महीने बाद टाटा समूह ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने देशभर के नागरिकों को भावुक कर दिया है। टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स ने संयुक्त रूप से एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों के लिए 500 करोड़ रुपये के कल्याणकारी ट्रस्ट की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य न केवल मृतकों के परिवारों को आर्थिक संबल देना है, बल्कि गंभीर रूप से घायल लोगों के इलाज और हादसे से प्रभावित बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में भी सहायता देना है।

यह ट्रस्ट ‘AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट’ के नाम से मुंबई में पंजीकृत किया गया है। इस पहल में टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स दोनों ने 250-250 करोड़ रुपये की आर्थिक प्रतिबद्धता जताई है।

हर मृतक के परिवार को मिलेगा 1 करोड़, घायलों के इलाज में लगेगा शेष धन
Air India Plane Crash में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को ट्रस्ट के माध्यम से 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल यात्रियों के चिकित्सा खर्च को इस फंड से वहन किया जाएगा। टाटा समूह ने यह पहल उस समय की है जब Air India Plane Crash को लेकर जांच अब भी जारी है और कई परिवार अब भी भावनात्मक और आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ट्रस्ट की घोषणा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि टाटा समूह अपनी नैतिक जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटता।

हादसे में क्षतिग्रस्त कॉलेज हॉस्टल की मरम्मत में भी मदद करेगा ट्रस्ट
दुर्घटना में बी.जे. मेडिकल कॉलेज का छात्रावास भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था। Air India Plane Crash से उत्पन्न बुनियादी ढांचे की क्षति की मरम्मत में भी यह ट्रस्ट मदद करेगा। छात्रों को दोबारा सुरक्षित और बेहतर वातावरण मिल सके, इसके लिए फंड का हिस्सा वहां भी उपयोग में लाया जाएगा। इस पहल से स्पष्ट होता है कि ट्रस्ट केवल मृतकों और घायलों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दुर्घटना की व्यापक सामाजिक और संरचनात्मक क्षति की भरपाई में भी सक्रिय रहेगा।

यह भी पढें: Mehak Pari फिर विवादों में! जमानत की शर्त तोड़ी, इंस्टाग्राम ID फ्रीज

Air India Plane Crash पीड़ितों के लिए टाटा समूह का 500 करोड़ का ट्रस्ट

मीडिया रिपोर्टों पर नाराज AAIB ने कहा- गैर-जिम्मेदाराना है ऐसी रिपोर्टिंग
जहां एक ओर टाटा समूह की यह उदार पहल पूरे देश में सराही जा रही है, वहीं विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों पर नाराजगी जताई है। AAIB ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि Air India Plane Crash को लेकर की जा रही कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टें ‘चुनिंदा और असत्यापित’ हैं। उन्होंने मीडिया और आम जनता दोनों से आग्रह किया है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना या उसे प्रचारित करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना कृत्य होगा।

जांच पूरी होने से पहले अफवाह फैलाना खतरनाक: AAIB
AAIB ने अपनी चेतावनी में कहा है – हमारे संज्ञान में आया है कि Air India Plane Crash पर कुछ मीडिया संस्थान बिना आधिकारिक पुष्टि के ऐसी बातें फैला रहे हैं जो जांच की निष्पक्षता को प्रभावित कर सकती हैं। यह न केवल पीड़ितों के परिवारों के लिए असंवेदनशील है, बल्कि न्याय प्रक्रिया के लिए भी घातक है।

एयर इंडिया की चुप्पी, पर टाटा का ‘करुणा-आधारित नेतृत्व’ सामने
जहां एयर इंडिया प्रशासन अभी तक कोई विस्तृत बयान देने से बचता रहा है, वहीं टाटा समूह का यह कदम संकट के समय में नेतृत्व और संवेदना की मिसाल पेश करता है। Air India Plane Crash ने पूरे देश को झकझोर दिया था और अब टाटा ट्रस्ट के इस कदम ने लोगों के दिल में उम्मीद की लौ जलाई है।

यह भी पढें: Agniveer Bharti में बड़ा मोड़! खत्म होने वाला है फिजिकल टेस्ट का इंतजार!

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular