Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशAgniveer Bharti में बड़ा मोड़! खत्म होने वाला है फिजिकल टेस्ट का...

Agniveer Bharti में बड़ा मोड़! खत्म होने वाला है फिजिकल टेस्ट का इंतजार!

जल्द घोषित हो सकता है Agniveer Bharti शारीरिक परीक्षण का शेड्यूल

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। भारतीय सेना में शामिल होने के सपने संजोए युवाओं के लिए Agniveer Bharti से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिस फिजिकल टेस्ट का लंबे समय से इंतजार हो रहा था, उसका शेड्यूल अब जल्द ही घोषित किया जा सकता है। यह जानकारी क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय (यूपी व उत्तराखंड) लखनऊ के जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल मनोज तिवारी द्वारा दी गई, जिन्होंने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की।

Agniveer Bharti के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों की सामान्य प्रवेश लिखित परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ और अब भर्ती प्रक्रिया के अगले महत्वपूर्ण चरण — फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तैयारी की जा रही है।

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने पुष्टि की कि मेजर जनरल तिवारी की मुख्य सचिव से मुलाकात का मुख्य उद्देश्य राज्य में होने वाली आगामी भर्ती रैलियों की तैयारियों की जानकारी देना था। उन्होंने राज्य सरकार के सहयोग की अपेक्षा भी जताई ताकि हर स्तर पर चयन प्रक्रिया पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध तरीके से संपन्न हो सके।

क्या है अगला चरण?
Agniveer Bharti के सफल अभ्यर्थियों के लिए अगला चरण फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। इसमें दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, बीम आदि अनिवार्य गतिविधियाँ शामिल हैं। इसके साथ ही शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह फिजिकल टेस्ट हर भर्ती कार्यालय में तिथिवार भर्ती रैली के माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिसका विस्तृत शेड्यूल शीघ्र ही जारी किया जाएगा।

इस खबर से हजारों युवाओं के बीच उत्साह का माहौल है, जो सेना में जाने का सपना देख रहे हैं। फिजिकल टेस्ट के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार उम्मीदवारों को अब अंतिम कसरत शुरू कर देनी चाहिए।

यह भी पढें: Fish Venkat का दर्दनाक अंत! अस्पताल में आखिरी सांस, सिनेमा जगत स्तब्ध

कहाँ-कहाँ होगी भर्ती रैली?
Agniveer Bharti के अंतर्गत आने वाले कुल 09 सेना भर्ती कार्यालय हैं: उत्तर प्रदेश में लखनऊ, अमेठी, बरेली, आगरा, मेरठ, वाराणसी! उत्तराखंड में अल्मोड़ा, लैंसडाउन और पिथौरागढ़! इन सभी भर्ती कार्यालयों में स्थान और तिथि के अनुसार भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। शेड्यूल की घोषणा होने के बाद अभ्यर्थियों को अपने क्षेत्र के अनुसार जानकारी प्राप्त करनी होगी और समय से पहले रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।

प्रशिक्षण और दस्तावेज़ जाँच भी होगी महत्वपूर्ण
फिजिकल टेस्ट के अलावा अग्निवीर बनने के इच्छुक युवाओं को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पास करनी होगी। इसमें 10वीं/12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, NCC सर्टिफिकेट (यदि हो) आदि की विस्तृत जांच की जाएगी।

अभ्यर्थियों को सलाह
Agniveer Bharti के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सेना की आधिकारिक वेबसाइट और अपने संबंधित भर्ती कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर नियमित रूप से नजर रखें। फिजिकल टेस्ट से पहले सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और मूल प्रति तैयार रखें। शारीरिक अभ्यास निरंतर जारी रखें, क्योंकि प्रतियोगिता काफी कठिन होगी।

Agniveer Bharti को लेकर युवाओं में जो उत्सुकता थी, वह अब जल्द ही फिजिकल टेस्ट की तारीखें सामने आने के बाद पूर्ण होने वाली है। सेना और राज्य सरकार की साझा योजना से यह पूरी प्रक्रिया बेहद व्यवस्थित ढंग से संचालित की जाएगी। अब समय आ गया है कि अभ्यर्थी आखिरी तैयारी पूरी कर लें और चयन प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन करें।

यह भी पढें: Chhangur Baba के प्रजनांग काट देना चाहिए-BJP MLA

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular