UP : अधूरे रिश्ते की प्रेम कहानी का दुखद अंत
दो फुफेरी बहनों के अधूरे रिश्ते की कहानी थाने के बाहर आंसुओं में थमी
प्रादेशिक डेस्क
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अधूरे रिश्ते की एक कहानी सर्वत्र चर्चा में है। यह एक ऐसा मामला है, जिसने रिश्तों की जटिलता और विश्वास के टूटने की तकलीफ को उजागर कर दिया है। चार साल पहले समाज के नियमों को चुनौती देकर एक-दूसरे का हाथ थामने वाली दो फुफेरी बहनों की प्रेम कहानी अब कटुता, धोखा और आरोप-प्रत्यारोप की पराकाष्ठा पर पहुँच चुकी है। कभी एक-दूसरे के लिए साथ जीने-मरने की कसम खाने वाली ये बहनें अब एक-दूसरे की जानी दुश्मन बन गई हैं। मामला इतना बिगड़ चुका है कि अब पुलिस और एसएसपी ऑफिस तक पहुंच गया है।
अधूरे रिश्ते का यह मामला बरेली की सोनी और सपना नाम की दो फुफेरी बहनों से जुड़ा है, जिन्होंने चार साल पहले परिवार और समाज की परवाह किए बिना दिल्ली में साथ रहने का निर्णय लिया था। दोनों ने दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में किराए पर एक कमरा लिया और पति-पत्नी की तरह रहने लगीं। उनके बीच ऐसा समर्पण और विश्वास था कि इन्होंने मेहनत-मजदूरी करते हुए एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया था। सोनी का दावा है कि दोनों ने तय किया था कि वे जीवनभर साथ रहेंगी और कभी एक-दूसरे को धोखा नहीं देंगी। लेकिन अब वही सपना, जिसे वह अपना सब कुछ मानती थी, उसकी सबसे बड़ी दुश्मन बन गई है।
यह भी पढें: पंचायत के बाद प्रेमी प्रेमिका की हुई थाने में शादी
सोनी के अनुसार, सपना अब किसी युवक के साथ प्रेम संबंध में है और उसी से शादी करने के इरादे से नौ मार्च को बरेली लौट गई। यह सब कुछ अचानक हुआ और जाते-जाते वह उसके दो मोबाइल फोन, सोने की दो अंगूठियां, दो जोड़ी कुंडल और उसके सभी जरूरी कागजात भी अपने साथ ले गई। इतना ही नहीं, सोनी ने आरोप लगाया है कि सपना ने अपने माता-पिता के इलाज के नाम पर उससे धीरे-धीरे तीन लाख रुपये भी ले लिए थे। अब जब उसने बरेली आकर अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की तो सपना ने उसे गालियां दीं और घर से भगा दिया। हालात तब और बिगड़े जब चार अप्रैल की रात को सपना ने सोनी को भमोरा थाने बुलाया, यह कहकर कि वह समझौता करना चाहती है। लेकिन वहां पहुंचने पर स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। सोनी का आरोप है कि थाने के बाहर सपना के पिता और भाई ने उस पर हमला कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से आहत होकर सोनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह न्याय की उम्मीद में एसएसपी कार्यालय पहुंची और अधिकारियों के सामने फूट-फूटकर रोने लगी।
यह भी पढें: भाजपा की जीवन यात्रा : नहीं भूला मुखर्जी का सपना
सोनी ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए सपना के व्हाट्सएप चैट भी पुलिस को दिखाए, जिसमें सपना ने धमकी दी थी कि यदि वह उसका पीछा नहीं छोड़ेगी, तो वह उसके चेहरे पर तेजाब फेंक देगी। यह संदेश पढ़कर पुलिस भी चौंक गई और अब मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। यह मामला केवल एक व्यक्तिगत विवाद नहीं है, बल्कि यह उन अधूरे रिश्ते की भी एक नजीर बन गया है, जो भावनाओं के ज्वार में बनते हैं और जब टूटते हैं, तो पीछे सिर्फ दर्द और कानूनी लड़ाई छोड़ जाते हैं। रिश्तों में विश्वास और प्रतिबद्धता की जो कसमें कभी इनके साथ शुरू हुई थीं, वे अब पुलिस रिकॉर्ड और सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गई हैं।
यह भी पढें: रामनवमी 2025 पर जानें पूजा की सही विधि और कथा
फुफेरी बहनों का यह रिश्ता अब ‘अधूरे रिश्ते’ की संज्ञा पा चुका है। मोहब्बत से शुरू हुआ यह साथ अब तेजाब की धमकी, मारपीट और थाने की कार्यवाही तक जा पहुंचा है। सोनी अब केवल इंसाफ की गुहार लगा रही है, जबकि सपना की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस पूरे मामले ने न सिर्फ रिश्तों की नाजुकता को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि सामाजिक बंधनों से अलग होकर लिया गया हर निर्णय कितना जोखिम भरा हो सकता है। जहां एक ओर समाज ने इनके रिश्ते को कभी सहजता से नहीं स्वीकारा, वहीं अब इनका अंत समाज के सामने एक उदाहरण बन रहा है..ऐसा उदाहरण, जिसमें प्यार, समर्पण, विश्वास और अंततः धोखे की दास्तान छिपी है।

यह भी पढें: जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी में बगावत
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com