9ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना।
गोंडा प्रतियोगिता के माध्यम से जनपद के सर्वश्रेष्ठ सब जूनियर बालक वर्ग में प्रांजल पांडेय बालिका मान्या गुप्त व कैडेट बालक वर्ग में अंकुर आर्या, कार्तिक शुक्ला कैडेट बालिका वर्ग में जया वर्मा जूनियर बालक वर्ग में अंश सिंह को मिला बेस्ट फाइटर का अवार्ड ।
सनबीम स्कूल गोंडा व गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की जा रही थी प्रतियोगिता के दूसरे दिन जनपद के सब जूनियर, जूनियर ,कैडेट व सीनियर बालक बालिका खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए जमकर पसीना बहाया। ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव डा प्रत्यूष राज ने दूसरे दिन के परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि। सब जूनियर बालक वर्ग में नवनीत सिंह, आदर्श कुमार, शरद कुमार अनमोल शुक्ला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में दृष्टि तिवारी मानवी सिंह,आराध्या गुप्ता, मान्या गुप्ता, अक्षिता सिंह अनुष्का गुप्ता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । कैडेट बालक के विभिन्न वर्ग में अंकुर आर्या, आशीष आर्य,यशवर्धन राम त्रिपाठी, अमन कुमार,कार्तिक शुक्ला, मोहम्मद खालिद ,शुभांकित को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।कैडेट बालिका वर्ग में जय वर्मा,आरोही गुप्ता,शैलजा गुप्ता यशवी वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । जूनियर बालक वर्ग में अयान खान,आशुतोष पांडेय, अंश सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । जूनियर बालिका वर्ग में नैना उपाध्याय, सानिया सलीम, जिया सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । समस्त प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को स्वर्ण पदक द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को रजत पदक व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार वितरण के अतिथि वर्षा सिंह, डॉ ज्योत्सना, सनबीम स्कूल की प्रबंधक अर्शदीप छाबड़ा ने पदक , टीशर्ट,प्रदान कर सम्मानित किया ।
पुरस्कार वितरण समारोह में
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के देवेंद्र शर्मा , अरुण चंद्र नागर, संदीप चौहान, जिया सिंह , नेहा गुप्ता को प्रतीक चिन्ह व नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजक सचिव डा प्रत्यूष राज ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त कर सनबीम की प्रबंधक को ताइक्वांडो मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया ।