बाहुबली पूर्व सांसद के माफिया बेटे दिनेश को मिली अग्रिम जमानत
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बाहुबली पूर्व सांसद उमाकांत यादव के माफिया बेटे दिनेश कान्त यादव की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है।
अग्रिम जमानत मंजूर कर कोर्ट ने कहा है कि गिरफ्तारी के समय पुलिस 50 हजार रूपये के मुचलके पर पुलिस रिपोर्ट पेश होने तक जमानत पर रिहा करे। कोर्ट ने यह आदेश आठ अन्य सह अभियुक्तों को पहले ही जमानत पर रिहा करने के आदेश को देखते हुए दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने दिया है। याची के खिलाफ जौनपुर के बदलापुर थाने में गिरोहबंद कानून, आबकारी कानून व भारतीय दंड संहिता के तहत षडयंत्र, धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों के आरोप के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कोर्ट ने कहा है कि याची कोर्ट की अनुमति बगैर देश नहीं छोड़ेगा। वह विवेचना मे सहयोग करेगा और गवाहों को किसी प्रकार की धमकी नही देगा। शर्तें न मानने पर जमानत निरस्त की जा सकती है।