Wednesday, January 14, 2026

लखीमपुर : चालक समेत तीन और मृतकों के परिवार को मिली आर्थिक मदद

लखीमपुर(हि.स.)। जनपद में हुई हिंसा में मरे प्रदर्शनकारी मृतक ड्राइवर और दो भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार को जिला प्रशासन ने गुरुवार को आर्थिक सहायता दी है। इस दौरान सदर विधायक, तहसीलदार और केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

तहसीलदार सदर और सदर विधायक योगेश वर्मा केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि मंडल में संजय मिश्रा गुरुवार को सबसे पहले चालक हरिओम मिश्रा के परिवार से मिले। यहां पर परिजनों को 45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की चेक दी। इसके बाद शुभम मिश्रा को चेक सौंपी है। इसके बाद तहसीलदार निघासन ने श्याम सुंदर के परिवार को सरकार को मिलने वाली 45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा हैं।

इस हिंसा में मरे सभी मृतकों के परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पीड़ित परिवार को दे दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular