76 वें गणतंत्र दिवस फुलवारी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गोंडा फुलवारी पब्लिक स्कूल गोंडा में 76 वें गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री वीर विक्रम सिंह जी और श्रीमती मालती सिंह जी एवं विद्यालय प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह जी, मुख्य अतिथि अविनाश सिंह जी, श्री सुरेश मिश्रा जी, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, समन्वयक श्रीमती सौम्या द्विवेदी जी ने ध्वजारोहण करके विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में समझाया और बताया एक गणतंत्र राष्ट्र के रूप में विद्यार्थियों को चाहिए कि वह देश की अक्षुण्णता और प्रभुता को बरकरार रखने के लिए अपने आप को सजग करें। कार्यक्रम की शुरुआत देश के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर की गई। तत्पश्चात प्राथमिक एवं माध्यमिक के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कक्षा 9 वीं के छात्र कार्तिकेय ओझा एवं आराध्या ओझा ने अपने भाषण के माध्यम से संविधान की विशेषताएं तथा गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम का उल्लेख किया। नागेश सिंह ने अपनी हास्य कविता कुपंथी औलाद की प्रस्तुति दी जिस पर सभी लोग झूम उठे। छात्रा आयुषी सिंह की देशभक्ति से ओतप्रोत कविता और प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों के देश भक्ति गीत एवं सामूहिक नृत्य के माध्यम से छोटे-बड़े सभी में देशभक्ति की भावना का संचार किया। इन नन्हे-नन्हे बच्चों ने हिंदुस्तान की धरती की गरिमा को बनाए रखने की प्रेरणा के साथ माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। अंत में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा कहे गए प्रेरणा पूर्ण शब्दों ने छात्रों में उत्साह का संचार किया। मिष्ठान वितरण एवं गणमान्य व्यक्तियों, कार्यालय प्रभारी हर्षित सिंह, स्कूल प्रभारी ज्योति चौरसिया, ऑफिस प्रभारी हर्षित सिंह, अकाउंटेंट राहुल पांडे, गतिविधि अध्यापक दिनेश सोनी अध्यापक गण दिव्या सिंह, शगुन पांडे , सुषमा पांडे, होनेंग , श्वेता सिंह, मोनिका श्रीवास्तव, चांदनी द्विवेदी, संगीता शुक्ला, नज़रा नूर, शालिनी सिंह, निशी मिश्रा, राजन सिंह, सोनू शुक्ला, सूरज मिश्रा, अंजलि ओझा, नागेंद्र सिंह आलोक द्विवेदी,ज्ञानेंद्र सिंह, शुभम श्रीवास्तव, अनुराग त्रिपाठी, लिएनसांग कोइरेंग,अनस महबूब, महेंद्र नाथ मिश्रा, तथा विद्यालय के कर्मचारी गण पवन, जितेंद्र नंदकिशोर, राम सजन, शंकर, मनोज, चंदन, देवता, दूधनाथ, ननके, आशीष सिंह, राजकुमार, आयुष दुबे, विकास सिंह, संतोष, सर्वर अली, सीता देवी, आशा देवी, रुचि, रामा देवी, सुमन आदि को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन सहित कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

error: Content is protected !!