72 घण्टों में किसानो को होगा धान का भुगतान-जिलाधिकारी
मेरठ (हि.स.)। जिलाधिकारी के. बालाजी ने मंगलवार को हस्तिनापुर और परीक्षितगढ में धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। किसानों को 72 घंटों के अंदर भुगतान किया जाएगा।
जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान श्रेणी कॉमन हेतु 1940 रुपए तथा ग्रेड ए हेतु 1960 रुपए प्रति कुन्टल मूल्य निर्धारित किया है। जनपद मेरठ में 13 धान क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 12 खाद्य विभाग के तथा 01 एफसीआई का है। विपणन शाखा के 12 क्रय केन्द्र मेरठ खाद्य प्रथम एवं मेरठ खाद्य द्वितीय, जेवरी खिर्वा रोड एवं मेरठ खाद्य तृतीय, सलारपुर मवाना रोड एवं जानी खुर्द एवं रोहटा एंड पूठखास एवं सरधना (मण्डी), दौराला, मटौर एवं मवाना (मण्डी), हस्तिनापुर, गणेशपुर एवं परीक्षितगढ़ मण्डी और माछरा, हसनपुर कलां एवं खरखौदा, मोहिउद्दीनपुर रेलवे रोड क्रासिंग एवं भारतीय खाद्य निगम का फिरोजपुर व रामराज मण्डी स्थापित किया गया है। किसानों से क्रय धान के मूल्य का भुगतान भारत सरकार के पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से बैंक खाता सत्यापन के बाद 72 घंटों में कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों की शिकायत व सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर 1800180000 जारी कियाग या है। क्रय केन्द्र खुलने का समय प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक रहेगा। कृषकों को सुविधा प्रदान करने के लिए रविवार एंव राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर शेष कार्य दिवसों में धान क्रय केन्द्र खुले रहेंगे। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि अपने धान को सुखा कर ही क्रय केन्द्र पर लाएं। जिले में नोडल अधिकारी व जिला खरीद अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। किसानों की सुविधा के लिए क्रय केन्द्रों पर ऑनलाईन टोकन के माध्यम से खरीद की जायेगी। कृषक ऑनलाईन टोकन स्वयं भी ऑनलाईन पोर्टल से प्राप्त कर सकेंगे। यदि टोकन की तिथि पर कृषक क्रय केन्द्र पर सांय 04 बजे तक पहुंचता है तो उसका टोकन निरस्त समझा जाएगा। उसे फिर से टोकन लेना होगा। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रॉनिक मशीन के माध्यम से किसानों के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद की जायेगी।