50 हजार की रिश्वत मांगना पड़ा महंगा, एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार

लखनऊ(हि.स.)। माल थाना के उपनिरीक्षक बालकरण को 50 हजार की रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया। पूर्व से मिली सूचना के आधार पर जाल बिछाकर बैठे एंटी करप्शन ने उपनिरीक्षक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

माल थाना में कुछ दिनों पूर्व में एक एफआईआर दर्ज हुई। इसकी विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक बालकरण ने विवेचना की अंतिम रिपोर्ट लगाने के लिए नाम पर सामने वाले पक्ष से 50 हजार रुपये की मांग रखी। जब पक्षकार रुपये लेकर पहुंचा तो उपनिरीक्षक ने उसे अंदर बुलाया लेकिन तभी पीछे से एंटी करप्शन की टीम पहुंच गयी।

उपनिरीक्षक के गिरफ्तार कर एंटी करप्शन की टीम निकली तो माल थाना सहित ऊपर के अधिकारी तक हड़कम्प मच गया। उपनिरीक्षक के संबंध में अधिकारियों ने टीम के सदस्यों से जानकारी की। माल थाना के प्रभारी निरीक्षक ने घटना को दुखद बताया।

शरद/बृजनंदन

error: Content is protected !!