50 मुस्लिम परिवारों की घर वापसी, 250 लोग बने हिन्दू
राज्य डेस्क
जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में 50 मुस्लिम परिवारों के करीब 250 लोगों ने हिंदू घर्म अपनाया है। इन लोगों का कहना है कि इनके पूर्वज हिंदू थे। मुगलकाल में मुस्लिमों ने डरा धमकाकर मुस्लिम धर्म में शामिल कर लिया था, अब सच्चाई पता चलने घर वापसी की है। हिंदू घर्म अपनाने के लिए किसी ने दबाव नहीं बनाया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास होने के बाद बाड़मेर के पायला कल्ला पंचायत समिति के मोतीसरा गांव के इन 50 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म अपनाया है। हिन्दू धर्म अपनाने वाले सुभनराम ने कहा कि हम पहले हिंदू ही थे। मुस्लिम हमसे दूरी रखते हैं। इतिहास की जानकारी होने के बाद हमने इस पर गौर किया कि हम हिंदू हैं और हमें वापस हिंदू धर्म में जाना चाहिए। हमारे रीति रिवाज हिंदू धर्म से संबंधित है। इसी के बाद पूरे परिवार ने हिंदू धर्म में वापसी की इच्छा जताई। घर पर हवन यज्ञ करवाकर जनेऊ पहनकर परिवार के सभी 250 सदस्यों ने हिंदू धर्म में वापसी कर ली है.
हिंदू घर्म अपनाने वाले कंचन ढाढ़ी जाति से है। यह पूरा परिवार पिछले कई बरसों से हिंदू रीति रिवाजों का पालन कर रहा था। हर साल हिंदू त्योढहार ही मनाते है। विंजाराम ने बताया कि राम मंदिर के शिलान्यास के समारोह पर हम सभी ने हवन पूजा पाठ का कार्यक्रम रखा। हिंदू संस्कृति का पालन करते हुए हमने अपनी स्वेच्छा से घर वापसी की है। हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है। हिंदू धर्म अपनाने वाले 50 परिवारों में कई परिवारों के घरों में मंदिर बने हुए हैं। परिवार में सभी के नाम हिंदू धर्म के हैं। उन्होंने बताया कि औरंगजेब के समय उनके पूर्वज हिंदू थे और दवाब के चलते पूर्वजों ने मुस्लिम धर्म को अपना लिया था, लेकिन अब परिवार के शिक्षित युवकों को इसकी जानकारी हुई। तो पूरे परिवार ने सहमति से बिना किसी दवाब में आकर हिंदू धर्म अपना लिया।