Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुर376 एकड़ जमीन प्रशासन ने कराई खाली

376 एकड़ जमीन प्रशासन ने कराई खाली

संवाददाता

उतरौला, बलरामपुर। जिले के गैंड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में प्रशासन ने रविवार को बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण किए गए 376 एकड़ जमीन को खाली करवा दिया। पुलिस बल व राजस्व विभाग के कर्मियों की देखरेख में लगभग एक घंटे तक चली कार्रवाई में पक्के व कच्चे निर्माण ढहा दिए गए। बताया जाता है कि थाना भवन व आरक्षी निवास समेत अन्य कई प्रकार के शासकीय भवनों के निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा 376 एकड़ जमीन आरक्षित की गई थी। उक्त जमीन पर पिछले कुछ महीनों के दौरान पांच लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया था। यहां तक कि एक अपात्र व्यक्ति को गलत तरीके से इसी जमीन पर आवास का पट्टा भी लेखपाल की मिलीभगत से जारी कर दिया गया था। एसडीएम संतोष ओझा ने बताया कि सभी अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था। कब्जा न हटाने के कारण एसडीएम ने थाने की जमीन से कब्जा हटाने का निर्देश दिया था। अतिक्रमण हटाकर भूमि को राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान चौकी प्रभारी डीपी सिंह, सुरेश यादव, रमेश चंद्र, अखिलेश वर्मा, बृजेश सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : सतर्क रहना! ई-चालान के नाम पर चूना लगा सकते हैं साइबर ठग

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular