Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश31 जनवरी को आयोजित की जा रही सीटेट परीक्षा की तैयारियां समय...

31 जनवरी को आयोजित की जा रही सीटेट परीक्षा की तैयारियां समय से पूरी करेंः योगी आदित्यनाथ

लखनऊ (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) परीक्षा को सुचारु ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी, 2021 को सीटेट परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इस परीक्षा के केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने सी-टेट परीक्षा को सुचारु ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में धान खरीद कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्रों पर धान खरीद तेजी से की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को धान खरीद की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने बर्ड फ्लू के दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में स्थानीय प्रशासन, वन विभाग तथा पशुपालन विभाग अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ स्थिति पर नजर बनाए रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष समापन की ओर है। राजस्व संग्रह से सम्बन्धित विभाग राजस्व प्राप्ति की नियमित समीक्षा करते हुए लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने जीएसटी से प्राप्त होने वाले राजस्व में वृद्धि के लिए रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular