Thursday, January 15, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda-28 अक्टूबर से तीन नगर पालिकाओं में आयोजित होगा दीपावली मेला

Gonda-28 अक्टूबर से तीन नगर पालिकाओं में आयोजित होगा दीपावली मेला

नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने स्ट्रीट वेंडर्स को भी किया आमंत्रित

विभिन्न लोक कलाओं के कलाकारों को भी मेले में किया जा रहा है आमंत्रित

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। शासन के नगर विकास अनुभाग द्वारा नगर पालिका परिषदों में दीपावली मेले का आयोजन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं । इसके अनुपालन में जनपद की 03 नगर पालिका परिषदो गोण्डा, नवाबगंज और कर्नलगंज में 28 अक्टूबर से मेले का शुभारंभ किया जाना है। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने बताया कि तीनों नगर पालिकाओं में मेले हेतु स्थल का चयन कर लिया गया है । गोण्डा में गांधी पार्क (टाउन हाल), नवाबगंज में गांधी विद्यालय का मैदान तथा कर्नलगंज में कन्हैया लाल इन्टर कालेज के कीडा स्थल का चयन किया गया है । मेले के उच्च स्तरीय, भव्य स्वरूप एवं महत्ता के दृष्टिगत मेले का उद्घाटन जनपद के विशिष्ट महानुभावो के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि समारोह में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मेले के आयोजन का उद्देश्य पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लाभान्वित पटरी दुकानदारों को अतिरिक्त आय हेतु अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री के विक्रय हेतु अवसर उपलब्ध कराना है। मेले में इसके अतिरिक्त शासकीय विभाग यथा जिला उद्योग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग व श्रम विभाग, एलडीएम आदि के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा विगत साढ़े चार वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में की गयी प्रगति एवं उपलब्धि को भी प्रदर्शित किया जाना है। मेले को आकर्षक बनाने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों यथा मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोक गायन, स्थानीय कौशल एवं कला का प्रदर्शन, लेजर शो आदि का आयोजन किया जायेगा। स्वच्छता के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार के रोस्टर एवं स्लोगन आदि की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। मेले में आने वाले बच्चों के मनोरंजन हेतु झूला आदि का भी प्रबन्ध किया जायेगा ओर जन सामान्य के लिये फूड स्टाल भी लगाये जायेंगे । दीपावली मेले का शुभारम्भ 28 अक्टूबर से होगा जिसका समापन 03 /04 नवंबर को किया जाएगा। नगर मजिस्ट्रेट ने सभी स्थानीय पथ विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि वे इस मेले में अवश्य प्रतिभाग करें। उन्होंने अपील किया है कि मेले के संबंध में किसी भी प्रकार के सुझाव अथवा शिकायत के लिए स्थानीय नगर निकाय अथवा उनके मोबाइल नंबर 9454416081 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रेस वार्ता में गोंडा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, कर निर्धारण अधिकारी संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular