2022 में जन्माष्टमी पर्व पर हुए हादसे को लेकर प्रशासन सर्तक, गोस्वामियों संग की बैठक
मथुरा(हि.स.)। 2022 में बांके बिहारी मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती के दौरान हुए हादसे के बाद अधिकारी इस बार जन्माष्टमी पर्व को लेकर सर्तकता बनाए हुए हैं। जिसको लेकर जिले के अधिकारियों ने मंदिर के गोस्वामियों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव मांगे। जिला प्रशासन ने बताया कि अधिकारी आगामी समय में एक बार फिर मंदिर के गोस्वामियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाएंगे।
वृंदावन नगर के श्रीबांके बिहारी मंदिर के मोहन बाग में एसडीएम सदर अजय जैन और सीओ सदर प्रवीण मलिक ने मंगलवार भीड़ नियंत्रण करने के लिए मंदिर के गोस्वामी समाज से चर्चा की। डेढ़ घंटे तक चली बैठक के दौरान अधिकारियों ने 3 बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,लाइव दर्शन और मंदिर परिसर में बने हॉल का प्रयोग किए जाने को लेकर बात की गई। एसडीएम, सीओ और कोतवाली प्रभारी ने मंदिर के प्रबंधक और पुजारियों के साथ बैठक की। बैठक में कहा गया कि मंगला आरती के जगह जगह स्क्रीन लगा कर लाइव दर्शन कराए जाएं। जिस पर गोस्वामी समाज ने मामला कोर्ट में होने की बात कही।
बैठक के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर भी मंथन हुआ। जिस पर गोस्वामी समाज सहमत नजर आया। लेकिन मंदिर की व्यवस्था मुंसिफ मजिस्ट्रेट के हाथों में होने के कारण निर्णय वहीं से होने की बात कही गई। इसके अलावा अधिकारियों ने मंदिर के 3 नंबर गेट के पास बने हॉल को उपयोग करने को लेकर कहा गया जिस पर गोस्वामी समाज ने अस्वीकार करते हुए दोबारा हॉल का निर्माण करने की बात कही।
बैठक में एसडीएम, सीओ के अलावा कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, उप प्रबंधक उमेश सारस्वत, दिनेश गोस्वामी, घनश्याम गोस्वामी, बालकिशन गोस्वामी, मनोज गोस्वामी, मयंक गोस्वामी, बच्चू गोस्वामी, ज्ञानेंद्र गोस्वामी, आभाष गोस्वामी समेत अनेक सेवायत मौजूद रहे।
महेश/राजेश