Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश2017 के पहले की बातें याद रहती हैं अखिलेश को, वर्तमान की...

2017 के पहले की बातें याद रहती हैं अखिलेश को, वर्तमान की भूल जाते हैं : सतीश महाना

-प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा, पूर्व की सरकारों ने गुंडों को संरक्षण देने का किया काम

हरदोई(हि.स.)। साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने पहुंचे प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने कहा कि बीजेपी सरकार में सबका साथ,सबका विकास हुआ। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में ग्रामीण इलाकों में एक या दो घंटे बिजली मिलती थी , बीजेपी सरकार में बिजली के लिए किसी को नहीं भटकना पड़ता है।

अखिलेश यादव के ट्वीट ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास, झूठ का फूल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार विकास कराती है तो कहते हैं कि हमारा काम है, लेकिन फिल्मों का जिक्र करते हुए बोले मंत्री सदमा फिल्म में आठ वर्ष की नेत्री हादसा होने पर सब भूल जाती है। उसी तरीके से इन्हें सदमा लगा है । 2017 से पहले की बात याद रहती है और वर्तमान की बातें भूल जाते हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने जनता के हित में कोई काम नहीं किए और गुंडों, माफियाओं को संरक्षण देने का काम किया। सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बयान 150 विधायक बीजेपी छोड़ने जा रहे हैं, पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि बीजेपी की और लोग आकर्षित है और बीजेपी ज्वाॅइन करने के लिए कई एप्लीकेशन लगे हैं। हम लोग ले नहीं रहे हैं, बीजेपी का कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़ा है। 2022 में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular