20 व 21 अगस्त को भी इलाहाबाद हाईकोर्ट बंद, केवल अति आवश्यक मामलों की होगी सुनवाई
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधानपीठ प्रयागराज व लखनऊ खंडपीठ 20 व 21 अगस्त को भी बंद रहेगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर ने यह आदेश दिया है। इस दौरान सिर्फ अति आवश्यक मामलों की ही सुनवाई की जायेगी। प्रधान पीठ में चीफ जस्टिस और लखनऊ बेंच में सीनियर न्यायमूर्ति अर्जेंट मामलों की सुनवाई करेगे और सिर्फ ई-फाइलिंग के जरिये केस दाखिल होंगे। मुख्य न्यायाधीश द्वारा गठित विशेष पीठे भी जरूरी मुकदमों की सुनवाई करेगी। इस बीच शारीरिक रूप से मुकदमों के दाखिल करने की अनुमति नहीं है।
कोरोना पीड़ितों की बढ़ती संख्या देखते हुए हाईकोर्ट में विगत दो सप्ताह से अदालतें बंद है। अति आवश्यक मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर अर्जी दाखिल करने की छूट दी है। अर्जी पर विचार करने के बाद ही कोर्ट उस मुकदमें कोई यदि अर्जेन्ट समझती है तो सुनवाई करेगी। न करने की दशा में दाखिल मुकदमों की सुनवाई अपने क्रम में होगी। मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी के चलते जून में दाखिल मुकदमों की सुनवाई का अभी नम्बर नहीं आया है ।