Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश20 करोड़ रुपए के गहने लेकर भागा सर्राफ, डीएम व एसएसपी कार्यालय...

20 करोड़ रुपए के गहने लेकर भागा सर्राफ, डीएम व एसएसपी कार्यालय पर हंगामा

मेरठ (हि.स.)। सर्राफ 150 लोगों से 20 करोड़ रुपए की कीमत के गहने और नकदी लेकर फरार हो गया। मंगलवार को पीड़ित व्यापारियों ने डीएम और एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। लोगों ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-58 स्थत यूरोपियन स्टेट कॉलोनी निवासी विनीत वालिया की कंकरखेड़ा के गुरु नानक बाजार में बाजा ज्वैलर्स नाम से दुकान है। आसपास ही विनीत के भाई और पिता की भी दुकानें हैं। मंगलवार को व्यापारी नेता जीतू नागपाल और सपा नेता शैंकी वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने डीएम और एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि विनीत वालिया ने सोने के गहनों पर हॉलमार्क लगाकर देने की बात कहकर गहने लिए थे। हॉलमार्क नहीं लगने से गहने नकली साबित हो जाएंगे। इसके बाद लोगों ने विनीत को गहने देने शुरू कर दिए। लगभग 20 करोड़ रुपए के गहने और नकदी लेकर विनीत दुकान बंद करके फरार हो गया। लोगों ने डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करके गहने वापस दिलाने की गुहार लगाई। दोनों अधिकारियों ने कंकरखेड़ा पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कुलदीप

RELATED ARTICLES

Most Popular