2अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर जिले में हुए कई कार्यक्रमo


गोंडा भारतीय जनता पार्टी गोण्डा द्वारा सेवा पखवाड़ा के निमित्त आज 2अक्टूबर गाँधी जयंती के सुअवसर पर जिले भर में विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान एवं जिला प्रभारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एम एल सी विजय बहादुर पाठक सहित जिले के कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल।
प्रभारी मंत्री एवं जिला प्रभारी विजय बहादुर पाठक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप के नेतृत्व में शहर के गांधी पार्क में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पर्चन का कार्यक्रम किया गया। प्रांगण में सभी के द्वारा स्वच्छता का अभियान भी चलाया गया।
स्वच्छता अभियान के उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा खादी ग्रामोद्योग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन सुनने का कार्य किया गया।
प्रभारी मंत्री द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष में मण्डलीय कारागार गोंडा का निरीक्षण एवं बंदी गण को स्वच्छता की शपथ दिलाने का कार्य किया गया।
अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहीड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं कारागार में स्वच्छता का अभियान चलाया गया।
सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के कोर कमेटी की बैठक के उपरांत सेवा पखवाड़ा के निमित्त मंडलीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मंडलीय संगोष्ठी में डॉ आर बालासुब्रमण्यम द्वारा लिखित पुस्तक के विषय पर अपने विचार भी व्यक्त किए गए।
संगोष्ठी में प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान के निमित्त देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आज जिले ही नहीं वरन पूरे देश में लोगों द्वारा साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देने का कार्य किया जा रहा है।
जिला प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि झाड़ू उठाना पहले शर्म की बात हुआ करती थी आज पूरा देश मोदी जी के आवाहन पर झाड़ू लेकर सड़क पर उतरा हुआ है। स्वच्छता को लेकर इतना बड़ा जन जागरण विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलता है।
मोदी जी ने स्वच्छता की जो मुहिम चलाई है उनसे आज पूरा देश जुड़ चुका है।
विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडे द्वारा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही तरबगंज बाजार में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
विधायक प्रभात वर्मा अजय सिंह रमापति शास्त्री बावन सिंह एमएलसी अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ-साथ स्वच्छता का अभियान चलाया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप ने बताया कि जनपद के सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान एवं स्मारकों की साफ सफाई का कार्य किया गया।
सभी कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया।
आज के उक्त सभी कार्यक्रमों में पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी राकेश तिवारी जसवंत लाल सोनकर उपाध्यक्ष नीरज मौर्य दीपक अग्रवाल युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक गुप्ता पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस चौरसिया अनुसूचित मोर्चा संयोजक नंदकिशोर नंदू किसान मोर्चा अध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी सहित सभी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!