IMG 20250227 WA0268

उतरौला पुलिस द्वारा क्षेत्र में सरकारी खाद्यान का गमन वांछित अपराधी गिरफ्तार

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर । पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अवधेश राज थाना कोतवाली उतरौला के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली उतरौला पर पंजी0 मु0अ0सं0 0152/2024 धारा 3/7 ई0सी0 एक्ट थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर से सम्बंधित उचित दर विक्रेता अनूप चन्द्र द्वारा माह अप्रैल 2024 , मई 2024 एवं जून 2024 का कुल अवशेष गेहूँ 36.22 कुन्तल , चावल 54.96 कुन्तल व चानी 0.18 कुन्तल सरकारी खाद्यान का गमन किया गया है, जो कि खाद्यान्न का उठान एवं आमजन को वितरण भी शासन द्वारा निःशुल्क निर्धारित किया गया था। उचित दर विक्रेता द्वारा बचे हुए सरकारी खाद्यान्न को अपने निजी लाभ लेने के लिए गमन कर लेने के संबन्ध में अन्तर्गत धारा 409 भा0द0वि0 के अपराध की श्रेणी में आता है।
अतः मुकदमा उपरोक्त में धारा 409 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी है विवेचना के क्रम में अभियुक्त अनूप चन्द्र पुत्र रामअचल निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर को न्यायालय रवाना किया गया।

error: Content is protected !!