Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश1857 के गुमनाम क्रांतिकारियों के वंशजों को इंद्रेश कुमार ने किया सम्मानित

1857 के गुमनाम क्रांतिकारियों के वंशजों को इंद्रेश कुमार ने किया सम्मानित

द हिंदू फाउंडेशन एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने शौर्यांजलि अर्पित कर शहीदों को किया नमन

औरैया(हि. स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने 1857 के गुमनाम क्रांतिकारियों के वंशजों को सम्मानित किया। लखनऊ के इंदिरा गांधी संस्थान गोमती नगर में द हिंदू फाउंडेशन एवम् मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान में आयोजित अमृत महोत्सव के तहत आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आजादी के लिए शहादत देने वाले सभी क्रान्तिकारियों ने जाति व धर्म से ऊपर उठकर देशप्रेम को प्रथम वरीयता दी और ऐसे महान क्रांतिकारियों को जो आज तक गुमनाम रहे, उनकी शहादत हमें देश प्रेम प्रथम और देशप्रेम सदैव का संदेश देती है।

स्वाधीनता संघर्ष का उल्लेख करते हुए इन्द्रेश कुमार ने कहा कि 1857 से 1947 तक 90 वर्षों में दो करोड़ 90 लाख भारतीयों ने बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के नागरिक क्रान्तिकारियों से संबंधित स्थलों को तीर्थ मानकर एक बार अवश्य जायें। विश्व के सभी देशों में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां सभी धर्म व मजहब को मानने वाले लोग सम्मान और मिलजुलकर रहते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में अखण्ड भारत की बात भी कही। द हिन्दू फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव सुशील गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के संयोजक संदीप गुप्ता ने अतिथियों का आभार जताया।

इस कार्यक्रम में 1857 की गदर के दौरान राजा रूप सिंह के साथ क्रांतिकारी रहे मुद्दत सिंह निवासी ग्राम,जुहीखा, जनपद औरैया जिन्होंने रानी लक्ष्मीबाई और तात्या तोपे के साथ युद्ध में अपना सर्वस्व देश के प्रति निछावर कर दिया था, के वंशज वीरेंद्र सिंह सेंगर के साथ ऐसे पचास क्रान्तिकारी परिवारों को और सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular