Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडल15 हजार का इनामी गिरफ्तार

15 हजार का इनामी गिरफ्तार

लखनऊ(एजेंसी)। विभिूतिखंड थाना पुलिस ने गुरुवार को 15  हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ छह से अधिक अपराधिक मुकदमें अन्य थानों में दर्ज है। 

विभूतिखंड थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि वांछित और गैंगस्टर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को सीतापुर के विसवा थाना निवासी गुफरान को धर दबोचा। पकड़ा गया अभियुक्त शातिर अपराधी है। वह कई वर्षों से छिपकर अपराधों में लिप्त रहता है तथा आरोपित द्वारा शहर के कई थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पकड़े न जाने पर पुलिस ने उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular