मेरठ (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण करने के लिए 13 जनवरी को मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलेगा। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम और सुभारती विवि में मेगा कैंप लगेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश गौतम और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. रेनू भगत, सचिव डॉ. अनुपम सिरोही, मेरठ सहोदय के अध्यक्ष प्रेम मेहता और मेरठ स्कूल फेडरेशन के अध्यक्ष संजीव चौधरी के साथ मिलकर मेगा वैक्सीनेशन का निर्णय लिया गया है। 13 जनवरी को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम और सुभारती विवि में कैंप लगेगा। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर 2007 से पहले पैदा हुए बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। आईएमए इस अभियान में मेन पावर, वैक्सीनेटर और पोर्टल संचालन में सहयोग देगा। जबकि निजी स्कूलों के सदस्यों द्वारा कैंप की व्यवस्था बनाने में सहयोग किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन सप्लाई करने, वैक्सीनेशन एवं रिपोर्टिंग का जिम्मा उठाया जाएगा।
कुलदीप
