15 अगस्त से पूर्व कानपुर पहुंचे एडीआरएम ने सेंट्रल स्टेशन का किया निरीक्षण
टीटी लॉबी में खामियां मिलने पर एडीआरएम ने जल्द सुधार के दिए निर्देश
कानपुर (हि.स.)। 15 अगस्त से दो दिन पूर्व शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल से बुधवार को एडीआरएम अजीत सिंह कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन में बने टीटी रनिंग रूम टीटी लॉबी का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने 15 अगस्त को लेकर रेलवे सुरक्षा बल से चौकन्ना रहने के निर्देश दिए।
एडीआरएम अजीत सिंह सबसे पहले निरीक्षण करते हुए टीटी लॉबी पहुंचे, जहां कुछ खामियां मिली। खामियों को लेकर स्थानीय रेलवे अफसरों को जल्द सुधार कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई को लेकर बेहतर व्यवस्था रखी जाने के निर्देश भी दिए। कोविड प्रोटोकॉल का स्टेशन में सख्ती से पालन कराया जाए और अवैध वेंडरों पर निगरानी रखी जाए, इस पर भी रेलवे के अफसरों को हिदायत दी।
कहा कि यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ न होने दिया जाए, इसके लिए किसी भी अवैध वेंडर को स्टेशन परिसर में प्रवेश न करने दें। इससे पूर्व एडीआरएम अजीत सिंह ने टीटी लॉबी में टीटी भाइयों के लिए सैनिटाइजिंग करने वाली मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया।
15 अगस्त को लेकर रहें मुस्तैद
एडीआरएम ने निरीक्षण के बाद अफसरों के साथ आरपीएफ बल को 15 अगस्त को लेकर चौकन्ना रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वस्तंत्रता दिवस के अवसर पर संदिग्धों के साथ आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जाए। सीसीटीवी कैमरों से भी संदिग्धों की निगरानी रखी जाए। इस दौरान एडीआरएम के निरीक्षण के दौरान उप यातायात प्रबंधक हिमांशु उपाध्याय, टीटी प्रभारी विजय किशोर, आरपीएफ प्रभारी एसके ओझा के साथ रहें।
बताते चलें कि, 15 अगस्त को अलर्ट के चलते बीती देर रात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) निरीक्षक पीके ओझा ने टीम के साथ सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा परखी। उन्होंने चेकिंग करते हुए संदिग्धों व आने-जाने वालों की जानकारी ली। चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वॉयड के साथ बम निरोधक दस्ता भी मौजूद रहा। खोजी कुत्ते ने यात्रियों के साथ चप्पे-चप्पे को खंगाला गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर रेलवे पुलिस बल मुस्तैद है और आने-जाने वाले यात्रियों के साथ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।