13 लाख 35 हजार वोटर करेंगे पंचायत चुनाव में मतदान

मेरठ (हि.स.)। मेरठ जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में 13,35,056 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला प्रशासन ने पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारी तेज कर दी है।

जिलाधिकारी के. बालाजी ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि पंचायत चुनावों को सुचितापूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाएगा। इन चुनावों में मेरठ जनपद के 1335065 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद में 479 ग्राम पंचायते, 6373 ग्राम पंचायत वार्ड, 824 क्षेत्र पंचायत वार्ड व 33 जिला पंचायत सदस्य के वार्ड है। जनपद में चुनावों के लिए 872 मतदान केन्द्र व 2351 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी गांवों में भ्रमण करके शांति व्यवस्था बनाने का काम करें। ग्रामीणों से बेहतर समन्वय बनाकर चुनावी कार्य करें। मतदान केंद्रों पर जरूरी इंतजाम समय से पहले ही पूरे कर लिए जाए। चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपट जाए। इस मौके पर सीडीओ शशांक चौधरी, एडीएम सिटी अजय तिवारी, एडीएम प्रशासन मदन सिंह गब्रयाल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!