मेरठ (हि.स.)। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे प्रदेश में भव्य रूप से मनाया जायेगा। समारोह का शुभारंभ 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साबरमती आश्रम अहमदाबाद, से किया जाएगा। मेरठ में शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के. बालाजी ने कार्यक्रम आयोजन के लिए उनकी अध्यक्षता में 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। 12 मार्च को आजादी का अमृत महोत्सव प्रारंभ होगा। इस अवसर पर कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम से सुबह नौ बजे 75 स्वयंसेवकों द्वारा साइकिल यात्रा निकाली जाएगी, जोकि जनपद के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त होगी। साइकिल यात्रा की समाप्ति पर 75 गुब्बारों को हवा में छोड़ा जाएगा।
जनपद में राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय शहीद स्मारक में इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अमृृत महोत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साबरमती आश्रम अहमदाबाद गुजरात से किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
