06 माह बाद खुला श्रीसंकट मोचन दरबार, परिसर में गूंजा जयकारा, उमड़ी भीड़
वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के चलते लगभग 06 माह से बंद श्रीसंकट मोचन मंदिर रविवार को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। दरबार खुलते ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। दर्शन पूजन के दौरान श्रद्धालुओें के हर-हर महादेव, संकट मोचन दरबार की जय के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। मंदिर में प्रवेश के पूर्व मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग और सैनेटाइज करने के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन की अनुमति मिल रही थी। श्रद्धालु मुख्य द्वार से प्रवेश कर परिसर स्थित राम मंदिर के द्वार से दरबार में जा कर दर्शन कर रहे थे।
इसके पहले भोर में संकट मोचन प्रभु के विग्रह को पंचामृत स्थान के बाद श्रृंगार किया गया। मंगला आरती के बाद महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने विग्रह का दर्शन-पूजन करने के बाद मंदिर परिसर में कोरोना से बचाव के लिए व्यवस्थाओं को देखा। सुबह लगभग 06 बजे दरबार का मुख्य द्वार आमजन के लिए खोल दिया गया। मंदिर में उन्हें ही प्रवेश दिया गया जिन्होंने मुंह पर मास्क या गमछा लगाया था।
शनिवार देर शाम जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी संकटमोचन मंदिर में हाजिरी लगाई। दर्शन पूजन के बाद उन्होंने मंदिर में कोरोना से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया।