होली पर संवेदनशील जिलों में रखी जाएगी विशेष नजर : पुलिस महानिदेशक

लखनऊ (हि.स.)। होली के त्योहार को लेकर कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जिलों में विशेष नजर रखी जाएगी।

होली के त्योहार को अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच कभी भी लोकसभा चुनाव के मदृेनजर आदर्श आचार सहिंता लागू की जा सकती है। चुनाव को लेकर किसी प्रकार का अपराध न हो। इसके लिए डीजीपी ने जिलों के सभी पुलिस अधिकारियों, पुलिस कप्तान, एडीजी और पुलिस कमिश्नरेट को अलर्ट मोड में रखा है। होली को लेकर होने वाले आयोजन, होलिका दहन, जुलूस और मेला की जिलों से पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट मांगी है। डीजीपी ने होली पर होने वाले आयोजनों को दोबारा से समीक्षा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!