होली पर क्या होगा दिल्ली का नजारा

जुमा और होली एक ही दिन पड़ने से सरकार सतर्क

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने सतर्कता बढ़ाते हुए करीब 40 हजार जवानों को सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए तैनात करने का फैसला किया है। होली के दौरान किसी भी तरह की अशांति या हुड़दंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 13 और 14 मार्च को पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ाई जाएगी, जबकि संवेदनशील इलाकों पर पहले से विशेष निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी हाल में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी और होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
होली के दिन होने वाली सड़कों पर हुड़दंग और यातायात अव्यवस्था को रोकने के लिए यातायात पुलिस भी पूरी तरह सतर्क रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त अभियान चलाया जाएगा। यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी टीआई और अन्य कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। 14 मार्च को सार्वजनिक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। खासतौर पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) और अन्य प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

यह भी पढें : वीरता पदक से नवाजे जाएंगे पुलिस के शूरवीर

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!