हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए 2020 के मेडिसिन नोबल पुरस्कार का ऐलान
सुप्रभा सक्सेना
स्टॉकहोम (हि.स.)। साल 2020 का मेडिसिन या फिजियोलॉजी का नोबल पुरस्कार संयुक्त रूप से हारवे जे अल्टर, माइकल हॉटन और चार्ल्स एम राइस को हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज करने के लिए दिया गया है।
नोबल समिति के अध्यक्ष थॉमस पर्लमैन ने स्टॉकहोम में विजेताओं के नाम घोषित किए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार वैश्विक स्तर पर हेपेटाइटिस के 70 मिलियन से अधिक मामले हैं और हर साल 400,000 लोगों की इसके कारण मौत होती है।
यह बीमारी लीवर में सूजन और कैंसर होने का प्रमुख कारण है। इस साल कोरोना महामारी के कारण इस पुरस्कार का अलग ही महत्व है, जिसने इस बात को उभारा है कि वैश्विक स्तर पर मेडिकल रिसर्च, सोसाइटी और अर्थव्यवस्था का कितना महत्व है।
उल्लेखनीय है कि अक्सर नोबल पुरस्कार बेसिक साइंस को रिकग्नाइज करता है। एक ही फील्ड में काम करने वाले वैज्ञानिकों का यह पुरस्कार संयुक्त रूप से दिया जाना आम बात है।