हीर आचरा ने साझा की अपनी बचपन की यादें, दिलजीत दोसांझ के गानों से जुड़ाव

उभरती हुई स्टार हीर आचरा अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘Tension’ में तहलका मचा रही हैं। यह गाना पंजाबी म्यूजिक सेंसेशन दिलजीत दोसांझ का है, जिसे मशहूर डायरेक्टर माहिर संधू और जोबन संधू (@b2getherpros) ने निर्देशित किया है। इस वीडियो को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, और इसके एनर्जेटिक बीट्स और खूबसूरत विजुअल्स ने सभी का दिल जीत लिया है।

हीर आचरा ने अपने करियर में कई म्यूजिक वीडियोज़, ऐड्स और ब्रांड कोलैबोरेशन किए हैं। उन्होंने पहले कार्तिक आर्यन और शाहिद कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है, और अब वह दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करके अपनी पहचान और मजबूत कर रही हैं।

हीर ने अपने अनुभव के बारे में उत्साह से बताया:
*”इस शानदार प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था! पहली बार दिलजीत सर के साथ काम करने का मौका मिला, और उनकी एनर्जी, पैशन और चार्म देखकर मैं दंग रह गई। सेट पर कदम रखते ही एक अलग ही वाइब थी—हर सीन, हर टेक जादू जैसा लग रहा था। दिलजीत सर का तरीका बहुत खास है, जिससे हर कोई सेट पर सहज और प्रेरित महसूस करता है। उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है।

जब मैं छोटी थी, तब मेरे दोस्त मुझे दिलजीत के गाने ‘Proper Patola’ को लेकर छेड़ते थे—यही मेरी पहली याद है जब मैं उनकी म्यूजिक से जुड़ी थी! और आज, उनके साथ ‘Tension’ में काम करके ऐसा लग रहा है जैसे कोई खूबसूरत सपना सच हो गया हो। यह मेरे लिए पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखने का एक बड़ा मौका है, और मैं इस सफर के लिए दिल से आभारी हूं। मुझे पूरा यकीन है कि हमने कुछ खास बनाया है, कुछ ऐसा जो लोगों के दिलों में हमेशा रहेगा। मैं सभी को यह जादू देखने के लिए बेताब हूं!”*

🔗 गाना देखें: https://youtu.be/hNgI9E_-v24?si=3EpaQtJHvNVStxU5

वीडियो में हीर आचरा ने पंजाबी परंपरा और सुंदरता का बेहतरीन संगम दिखाया है। वह हल्के नीले रंग के खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं, जिस पर पीले धागों की नाजुक कढ़ाई की गई है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग नीली दुपट्टा और लंबी चोटी को स्टाइल किया है। उनका ग्रेसफुल अंदाज, दिलजीत के साथ शानदार केमिस्ट्री और एक्सप्रेसिव परफॉर्मेंस उन्हें वीडियो में एक खास पहचान देता है। उन्हें प्रियाना थापर (@priyaanathapar21) ने स्टाइल किया है, मेकअप तालिब अंसारी मेकओवर्स (@talib_ansari_makeovers) ने किया है और हेयर स्टाइलिंग @hairfyvivek ने की है।

‘Tension’ को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, और हीर आचरा की दमदार परफॉर्मेंस दिखा रही है कि उनके लिए आगे और भी बड़े मौके इंतजार कर रहे हैं। वह जिस तरह अपनी टैलेंट से सबका दिल जीत रही हैं, आने वाले समय में वह और भी बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकती हैं!

error: Content is protected !!