हीरोइन बनाने का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण व ठगी

संवाददाता

श्रावस्ती। जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र की युवती को हीरोइन बनाने का झांसा देकर एक गायक ने डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए। दिल्ली में रहकर छह दिनों तक उसका शारीरिक शोषण भी किया। ठगे जाने का आभास होने पर युवती ने पैसा वापस मांगा तो उसे जाति सूचक गाली के साथ जानमाल की धमकी दी गई। पीड़िता ने इकौना थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मल्हीपुर थाना क्षेत्र की युवती दिल्ली में मजदूरी करती है और पति से अलग रहती है। गाना गाने की शौकीन युवती ने गाना रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला, जिसे देखकर इकौना के मिशन स्टूडियो मालिक मिशन गुप्ता ने उसे गाना रिकॉर्ड करने के लिए स्टूडियो बुलाया। युवती का आरोप है कि वह 12 फरवरी को इकौना पहुंची। स्टूडियो में मौजूद मालिक व अवनीश लाल यादव निवासी झींगुर पुरवा थाना पयागपुर व हारुन उर्फ राजा निवासी गिलौली थाना सोनवा ने उसे अपनी बनने वाली फिल्म में हीरोइन का रोल देने का लालच दिया और उसके लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे। युवती इसके लिए राजी होकर दिल्ली चली गई। फोन पर बातचीत के बाद अवनीश व हारुन 10 मार्च को दिल्ली पहुंचे। युवती का आरोप है कि अपने जेवर बेचकर व सहेलियों से उधार लेकर अवनीश को डेढ़ लाख रुपये दिए। युवती का आरोप है कि अवनीश ने छह दिन दिल्ली में उसके कमरे में ही रहकर उसका शारीरिक शोषण भी किया। ठगे जाने का एहसास होने पर उसने रुपये वापस मांगे तो उसे जातिसूचक गाली के साथ जानमाल की धमकी दी गई। थानाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!