हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष पर केस, कार्यकर्ताओं का हंगामा

मेरठ (हि.स.)। गोल मार्किट में मुस्लिम युवक की पिटाई मामले में पुलिस ने हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर हंगामा किया। उन्होंने जांच करके इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

साकेत स्थित गोल मार्किट में शुक्रवार को हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही और कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक सलमान की पिटाई की थी। उन्होंने सलमान पर हिन्दू युवतियों को जबरन सिगरेट पिलाने और छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में एक युवती ने आरोपित युवक के खिलाफ तहरीर दी थी। इसके बाद खुद युवती ने सचिन और हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के खिलाफ तबरन तहरीर लिखवाने और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया।

इसके विरोध में सोमवार को सचिन सिरोही के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मुकदमे में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की।

एसएसपी कार्यालय में जनसुनवाई अधिकारी पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि सिविल लाइन सीओ देवेश सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। सचिन का आरोप है कि गोल मार्किट में आरोपित सलमान दो युवतियों को जबरन सिगरेट पिलाने का प्रयास कर रहा था। आसपास के लोगों ने भी इसका विरोध किया था।

error: Content is protected !!