मीरजापुर (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-सोनभद्र मार्ग पर शिकरा स्थित भैसासुर मंदिर के सामने बुधवार सुबह ट्रेलर से कुचलकर साइकिल सवार अधेड़ मजदूर की मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के सिकिया गांव निवासी राधेश्याम जायसवाल (50) पुत्र स्व. केदारनाथ बुधवार सुबह लगभग पौने आठ बजे साइकिल से मजदूरी करने रहा था। शिकरा गांव स्थित भैसासुर मंदिर के पास पहुंचा ही था कि वाराणसी की ओर से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है।
गिरजा शंकर/मुकुंद
