हाथरस काण्ड में अभद्र व्यवहार करने वाले डीएम के खिलाफ सड़क पर उतरे कानपुर के पत्रकार, फूंका पुतला

कानपुर (हि.स.)। प्रदेश के हाथरस जनपद में हुए काण्ड के दूसरे और सबसे अधिक दुर्व्यवहार करने वाले जिलाधिकारी प्रवीण कुमार के खिलाफ गुस्सा भड़कता जा रहा है। जहां एक तरफ आईपीएस अधिकारियों की लॉबी ने उनके खिलाफ छेड़ रखी है, वहीं पत्रकार जगत भी सड़कों पर उतर आया है।
सोमवार को कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए पत्रकारों ने हाथरस डीएम प्रवीण कुमार द्वारा लगातार पत्रकारों के साथ कवरेज के दौरान जिस तरह से दुर्व्यवहार किया जा रहा है उसका विरोध किया गया। इस दौरान पत्रकारों के हाथरस जिलाधिकारी के पुतले को लेकर शिक्षक पार्क में विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां से मार्च निकालते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार का पोस्टर लगे पुतले को परेड चौराहे पर ले जाया गया और डीएम व सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया गया। पत्रकारों का आरोप है कि एक संवैधानिक पद पर बैठे जिलाधिकारी का व्यवहार इस तरह का नहीं होना चाहिए।
जिसमें उन्होंने एक बेटी के साथ किये गए शर्मसार करने वाली वारदात का सवाल पूछ रहे पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन के साथ भारी पुलिस बल तैनात था, जिसमें एक बात और देखने को मिली। वह यह कि प्रदर्शन व पुतला दहन के दौरान खुद पुलिस विभाग के अधिकारी डीएम के पुतले को जलाने में अपनी खामोशी को बने रहे। इस बात से साफ लग रहा था कि कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश का पुलिस विभाग हाथरस काण्ड के बाद नाराज है और डीएम के खिलाफ कार्रवाई चाहता है, जिसका नजारा कानपुर में देखने को मिला।
वहीं, मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के नेतृत्व में पत्रकारों द्वारा ज्ञापन मिला है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से हाथरस के जिलाधिकारी को हटाने, उनके आचरण कराए जाने की बात रखी है। ज्ञापन को सरकार तक पहुँचाने का सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया। प्रदर्शन के बाद प्रेस क्लब के महामंत्री कुशाग्र पांडेय ने कहा कि हाथरस के डीएम को तत्काल प्रभाव से हटाकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। 
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपेयी के साथ उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी, अभिलाष बाजपेई, मंत्री मनोज यादव, मो. इरफान, कार्यकारिणी सदस्य पिंटू सिंह, अमन तिवारी, दीपक सिंह, लालू चौहान, इब्ने हसन जैदी, मोहित वर्मा, रमन गुप्ता, दीप त्रिवेदी, मो. महमूद, हिमांशु तिवारी, अजय कुमार, फुरकान, अंकित, शुभम, नितिन दीक्षित, मनोज कलवार मार्शल, रोहित, विवेक पांडेय सहित कानपुर मंडल के वरिष्ठ पत्रकार गण मौजूद थे।

error: Content is protected !!