हाई स्कूल की छात्रा ने कर लिया सुसाइड, आरोपी युवक गिरफ्तार
बांदा (हि.स.)। कालेज जाते समय प्रतिदिन छेड़खानी करने और मोबाइल से बात करने के लिए दबाव देने से परेशान हाईस्कूल की एक छात्रा ने साड़ी के सहारे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें गांव के उस लड़के का उल्लेख किया है। इस कारण वह आत्महत्या के लिए मजबूर हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिसंडा थाना क्षेत्र एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा बबेरू के इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी। गांव का ही आलोक नाम का युवक कॉलेज जाते समय उसे रास्ते में रोककर बातचीत करने के लिए मजबूर करता था। यहां तक कि उसने जबरन उसे एक मोबाइल फोन भी दिया था। बात न करने पर तरह-तरह की धमकी देता था। इस बीच घर के लोगों को इस बात की जानकारी हो गई तो उन्होंने उस युवक की घर में शिकायत की थी। बेटी से भी बातचीत न करने की हिदायत दी थी।
इसके बाद भी युवक आए दिन राह चलते छात्रा के साथ छेड़खानी करता था और बातचीत करने के लिए दबाव डालता रहता था। इसी बात से आजिज आकर आखिर उसने अपने कमरे में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। मंगलवार को आवाज देने के बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तब भाई ने कमरे का छप्पर तोड़कर अंदर देखा तो बहन फांसी पर लटकी हुई थी। उसने मरने से पहले छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखा है कि आलोक मेरे साथ छेड़खानी करता था और यह भी कहता था कि मेरा नाम अपनी मम्मी पापा से मत लेना, नहीं तुम्हें छोडूंगा नहीं। आलोक की रोज-रोज की धमकी से परेशान होकर मुझे अपने प्राण त्यागने पर मजबूर होना पड़ा है। उसने लिखा है पापा, जिस तरह से मुझे प्राण त्यागने पड़ रहे हैं उसी तरह से आलोक को भी मौत देना।
सीओ बबेरू ने बताया कि मंगलवार को थाना बिसंडा क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना बिसंडा पर आकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी पुत्री को उसके गांव के ही रहने वाले एक युवक द्वारा परेशान किया जाता है। जिससे परेशान होकर उसकी पुत्री ने फांसी लगा लिया। है।
थाना बिसंडा पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अनिल/दीपक/बृजनंदन