Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशहाइडिल के पास नारियल पानी विक्रेता की हत्या कर शव फेंका, पुलिस...

हाइडिल के पास नारियल पानी विक्रेता की हत्या कर शव फेंका, पुलिस छानबीन में जुटी

वाराणसी (हि.स.)। चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर हाइडिल के समीप स्थित सुलभ शौचालय के पास मंगलवार को 36 वर्षीय युवक का हत्या कर फेंका शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन, शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गये।

न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी सब्जी और नारियल पानी विक्रेता रामसजीवन जायसवाल हाइडिल के समीप शौचालय के पास ठेला लगाता था। हाइडिल के किनारे चाय बेचने वाला दुकानदार सुबह अपनी गुमटी खोलने पहुंचा तो उसने रामसजीवन का शव देख पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में रामसजीवन के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। चितईपुर एसओ रिजवान बेग जांच और पूछताछ में जुट गए। आसपास के लोगों से जांच और पूछताछ में पता चला कि राम सजीवन की सुलभ शौचालय कर्मी से अक्सर उससे कहासुनी होती रहती थी। संभावना जताई गई कि राम सजीवन की कहीं और हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया।

थानाध्यक्ष रिजवान बेग ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का है। रामसजीवन के सिर पर किसी वजनी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गई है। मौके पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार भी लोगों से पूछताछ की और फिल्ड यूनिट बुलाकर जांच कराई। पुलिस सुलभ शौचालय पर मौजूद कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उधर, मृतक के परिजनों का आरोप है कि रामसजीवन और सुलभ शौचालय के केयर टेकर के बीच ठेला लगाने को लेकर आए दिन कहासुनी होती रहती थी। परिजनों ने आशंका जताई कि शौचालय के केयर टेकर ने ही रंजिश में रामसजीवन के सिर पर किसी वजनी वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दी है।

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सुलभ शौचालय के समीप ही भिखारीपुर पोखरा भी है। पोखरे के पास सुबह से लेकर देर रात तक नशेड़ियों और जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके चलते महिलाओं को परेशानी होती हैं। मृतक राम सजीवन के 4 बच्चे हैं। रामसजीवन की पत्नी लक्ष्मी देवी पति की हत्या की जानकारी पाते ही बेसुध हो गई। पुलिस अफसरों के अनुसार शौचालय के केयर टेकर विजय कुमार गुप्ता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।

श्रीधर

RELATED ARTICLES

Most Popular