हलाल प्रोडक्ट की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद कानपुर में कई स्थानों पर छापे
कानपुर (हि.स.)। हलाल प्रोडक्ट की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद कानपुर खाद्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने शहर में कुछ स्थानों पर छापेमारी की। यह जानकारी सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप पटेल ने दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हलाल प्रोडक्ट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के बाद से खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो चुका है। सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने कानपुर के बड़ा चौराहे पर बने शॉपिंग मॉल में छापेमारी की। खाद्य विभाग की टीम ने शॉपिंग मॉल में बने सभी फूड कोर्ट में चेकिंग किया, लेकिन जिस प्रोडक्ट पर रोक लगाई गई है, खाद्य विभाग की टीम को वे प्रोडक्ट नहीं मिले।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हलाल प्रोडक्ट पर रोक लगाए जाने के बाद जांच की जा रही है। उनका कहना था कि जिस पर रोक लगाई गई है, वह चीज यहां नहीं मिली है।
राम बहादुर/दीपक/सियाराम