हर दिन 4 स्कूलों का एबीएसए को करना होगा निरीक्षण
हाथरस। अब हर दिन खंड शिक्षा अधिकारी को अपने ब्लॉक के चार स्कूलों का निरीक्षण करना होगा। यह प्रक्रिया अगले 15 दिनों तक लगातार चलेगी। निरीक्षण को लेकर बीएसए ने पत्र जारी कर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूलों का अगले 15 दिनों तक भ्रमण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसे लेकर बीएसए मनोज कुुमार मिश्र ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को प्रति दिन चार स्कूलों का निरीक्षण करना होगा। भ्रमण की आख्या नियमित रूप से प्रेरणा एप पर अपलोड की जाए। भ्रमण के दौरान बच्चों की उपस्थिति के संबंध में कोई आवश्यकता न होने की बात बीएसए ने कही है। इसके अलावा खातों में अवशेष व अप्रयुक्त धनराशि की वापसी, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की यू डायस फीडिंग, शारदा अभियान और एमडीएम योजना के तहत डीबीटी कार्य के बारे में जानकारी देने को कहा है। बीएसए ने यह बात स्पष्ट की है कि यह जरुरी नहीं है कि सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित हों, यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है।परंतु किसी विद्यालय में कोई सरकारी व विभागीय योजना शिक्षकों के अभाव में बाधित नहीं होनी चाहिए। बीएसए ने यह भी कहा है कि एबीएसए विद्यालया का निरीक्षण कर वहां पर गतिमान उपरोक्त चारों योजनाओं को अपने सामने पूर्ण कराएं, जिससे कि जनपद की प्रगति संतोषजनक हो सके।