Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडल हर घर कैमरे से अपराध पर लगेगा अंकुश- अखिल

 हर घर कैमरे से अपराध पर लगेगा अंकुश- अखिल

बस्ती (हि.स.)। गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने कहा है कि गोरखपुर जोन की पुलिस अपराधियों के विरूद्व निरन्तर कार्यवाही कर रही है और अपराधों पर अकुंश भी लगाने के लिए आम जनमानस से सहायता भी मांगा जा रहा है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी है कि पीडि़तों को त्वरित न्याय मिले, इसके लिए समस्त अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर जनता की बात सुनी जाती है और उन्हें न्याय भी दिलाया जाता है।

आज पुलिस लाइन्स परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला कर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। गोरखपुर जोन की पुलिस द्वारा जनहित मे कार्य किया जा रहा है।कार्यालयों,समधान दिवसों मे आए हुए मामलों के निस्तारण के लिए विभिन्न प्रकार से कार्य किए जाते हैं। भूमि विवाद के निस्तारण को लेकर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रत्येक प्रार्थना पत्रों की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाती है। प्रत्येक शिकायत के निस्तारण के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने बताया कि कैमरा लग जाने से अपराधी एक बार अपराध करने के लिए सोचेगा फिर वह अपराध करेगा भी तो कैमरे की सहायता से हम उस पर कार्यवाही भी कर सकेंगे और घटना का त्वरित निवारण भी होगा। इसके लिए सभी लोगों को अपने घर पर कैमरा लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी घटना में महिलाओं को आगे करके दूसरे पक्ष के विरुद्ध गलत आरोप लगाया जाता है तो उन लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अगर कोई मामला संज्ञान में आता है तो उसकी निष्पक्षता से उस मामले की जांच करायी जाएगी तथा इसमें अगर पुलिस कर्मी शामिल मिलते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। ऐसे कई गिरोहों को पुलिस ने चिन्हित किया है जिसमें कुछ लोगों द्वारा 156/3 का सहारा लेकर एक ही महिला द्वारा कई मुकदमे दर्ज कराये गये हैं। इस संबंध में जांच पड़ताल कराई गई तथा उन गिरोहों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की गई है। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आरके भारद्वाज,पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

महेंद्र

RELATED ARTICLES

Most Popular