Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशहरदोई : राज्यसभा सांसद ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया

हरदोई : राज्यसभा सांसद ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया

हरदोई(हि.स.)। पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 43.88 लाख रुपये की लागत से 167 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का लोकापर्ण मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा अशोक बाजपेयी ने किया। इसके उपरान्त सांसद ने ऑक्सीजन प्लांट से सीएचसी के तीन वार्डों में 30 बेड तक सप्लाई पाइप लाइन ऑक्सीजन सप्लाई का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सांसद को वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई चालूकर दिखायी तथा मीटर के माध्यम से भी ऑक्सीजन सप्लाई जांचने के बारे में भी बताया। इससे पहले सीएचसी प्रागंण में आयोजित शिविर का उद्घाटन राज्यसभा सांसद, जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दीप प्रज्जवलि कर किया।

शिविर में उपस्थित जनसमूह को दशहरा पर्व की बधाई दी। कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर की सम्भावना और आम जनमानस को त्वरित ऑक्सीजन की उपल्बधता के लिए मेरी सांसद निधि से इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता परक एवं मानक के अनुरूप कराया गया है।

पिहानी सीएचसी के जीर्ण-शीर्ण भवनों आदि की मरम्मत के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सांसद निधि से धनराशि उपलब्ध कराने के अनुरोध पर सांसद ने जिलाधिकारी से कहा कि पिहानी क्षेत्र सीएचसी, पीएचसी के निर्माण, मरम्मत एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए तत्काल सांसद निधि से धनराशि उपलब्ध करायेंगे, ताकि आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़ें। थाना पिहानी की दीवारों आदि के निर्माण के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के अुनरोध पर सांसद ने पुलिस अधीक्षक को आश्वासन दिया कि पिहानी थाने की दीवारों आदि के निर्माण के लिए सांसद निधि के शीघ्र धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सांसद, जनप्रतिनिधियों तथा उपस्थित जनता को दशहरा पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य अतिथि, ब्लॉक प्रमुख पिहानी कुशी बाजपेयी, नगर पालिका अध्यक्ष आदि का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular