Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशहमीरपुर: परीक्षा देकर कालेज से बाहर निकलते ही छात्रा का अपहरण

हमीरपुर: परीक्षा देकर कालेज से बाहर निकलते ही छात्रा का अपहरण

प्रत्यक्षदर्शी छात्रा की सहेली ने आरोपियों को धमकाते देखा

मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
हमीरपुर (हि.स.)। परीक्षा देने के बाद कॉलेज गेट से बाहर निकलते ही तमंचाधारी तीन युवकों ने 11वीं की छात्रा का अपहरण कर लिया। घटना से परिजनों में आक्रोश है। देर शाम कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना की तहरीर पर देर शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा के नाना ने कोतवाली में देरशाम दी। तहरीर में बताया कि उनकी 16 वर्षीय नातिन शहर स्थित एक कालेज में कक्षा 11वीं की छात्रा है। शुक्रवार को उसकी परीक्षा थी। जिस पर वह अपनी एक सहेली छात्रा के साथ कॉलेज आई थी। परीक्षा देने के बाद दोपहर करीब तीन बजे कालेज से बाहर निकलने पर गांव निवासी एक युवक व पौथिया थाना ललपुरा निवासी दो युवक दो बाइकों से आए और छात्रा को जबरन बाइक में बिठाकर ले गए। गांव पहुंचने पर छात्रा की सहेली ने छात्रा के परिजनों से यह बात बताई। सहेली छात्रा ने गांव के ही युवक का नाम भी बताया। परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली।
 तभी छात्रा के मामा, नाना व अन्य परिजन शहर पहुंचे और यूपी 112 को फोन कर सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने जांच पड़ताल की मगर खाली हाथ लौटते हुए कोतवाली जाने की बात कही। 
 छात्रा के नाना ने बताया कि सहेली छात्रा ने बताया कि एक युवक तमंचा भी लिए था। जो छात्रा को धमका रहे थे कि बाइक में बैठो नहीं तो गोली मार देंगे। कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बताया कि ले जाने वाले युवकों में एक युवक की छात्रा से जान पहचान है। सहेली छात्रा भी युवकों को पहचानती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular