हनुमान मंदिर से साढ़े चार लाख की अष्टधातु की मूर्ति चोरी
शिमला। राजधानी में चोरों ने एक प्राचीन मंदिर में सेंधमारी कर लाखों रुपये की देवी देवताओं के अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली। सुबह के समय पूजा करने पहुंचे महंत गंगा दास मंदिर से मूर्ति गायब देख इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।
चोरी की वारदात ढली थाना क्षेत्र के तहत जुन्गा के मुंडाघाट गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर में सामने आई। मंदिर से हनुमान, राधा-कृष्ण, शिव पार्वती तथा नन्द गोपाल की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हुई हैं। इनकी कीमत साढ़े चार लाख रुपये आंकी गई है।
इस घटना से श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश है। पुलिस ने मंदिर पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
एएसपी शिमला परवीर ठाकुर ने शनिवार को बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस सम्बंध में आईपीसी की धाराओं 457 व 380 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।