हनुमानगड़ी से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप द्वारा प्रारम्भ किया गया

अयोध्या धाम में राम जन्मभूमि पर उनका भव्य दिव्य मंदिर बनकर 22 जनवरी को लोकार्पण के लिए तैयार हो रहा है। जिसको लेकर आज से भारतीय जनता पार्टी गोंडा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जनपद के सभी मंदिर देवालय में 14 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक बृहद स्तर पर स्वच्छता, रंग रोगन,साज सज्जा करने का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।
आज जनपद के पुरानी हनुमानगड़ी से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप द्वारा प्रारम्भ किया गया।
जिला अध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप ने बताया कि जनपद के सभी नगरों, बाजारो एवं ग्राम सभाओ के अंतर्गत आने वाले सभी छोटे-बड़े मंदिर/ देवालयों में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में जनपद के सभी जनप्रतिनिधि गण सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी के 1 दिन पूर्व में ही आसपास के सभी श्रद्धालुओं को 10:00 के लिए स्थानीय मंदिर पर आमंत्रित करना है।
22 जनवरी को कार्यक्रम के दिन तय समय पर विधिवत पूजन,अर्चन करना, आरती करना तदोपरांत सभी के साथ 11:00 से श्री अयोध्या धाम में होने वाले भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखना है।
उन्होंने सभी से आवाहन किया है कि प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा के पुनर्स्थापना के शुभ अवसर पर 22 जनवरी को शाम रात्रि में सभी राम भक्त अपने-अपने घरों पर काम से कम पांच या उससे अधिक दीपक जलाकर दीपोत्सव का कार्यक्रम करेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक राघवेंद्र ओझा पट्टू ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन अभियान 25 जनवरी से 25 मार्च तक चलाया जाएगा। जिसमें जनपद के सभी लोगों को निर्धारित तिथि पर श्री राम जन्मभूमि दर्शन करने के लिए श्री अयोध्या धाम ले जाया जाएगा।इस कार्यक्रम के लिए बूथ स्तर पर टोलियो का निर्माण किया जा रहा है।
सभी राम भक्तों का पंजीकरण करा करके परिचय पत्र देकर दर्शन करने की व्यवस्था बनाई जा रही है।
पूर्व मंत्री एवं विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री द्वारा नवाबगंज के कालीकुंड में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
आज के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में एमएलसी अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, अध्यक्ष धानेपुर श्रीमती उमा देवी, अध्यक्ष खरगूपुर प्रतिनिधि राजीव रस्तोगी, अध्यक्ष तरबगंज कमलेश पांडे, मंडल अध्यक्ष नवाबगंज नगर चंदन श्रीवास्तव, वेद दूबे, राम गोपाल साहू, अनुभव शुक्ला, अर्जुन, रणजीत श्रीवास्तव सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपाइयों ने प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!