हनक दिखाने पर मनकापुर के कोतवाल नपे

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बहुचर्चित मनकापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर बिना कोई अभियोग दर्ज किए शादी के दिन एक व्यक्ति के यहां दबिश देकर शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में विगत कई दिनों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। मनकापुर के कोतवाल राजकुमार सरोज ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए बिना किसी मुकदमे के एक पक्ष के घर में शादी की रस्म के दौरान दबिश देकर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। पीड़ित पक्ष ने जमानत करवाकर मांगलिक कार्यक्रम निपटाया और इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की। एसपी ने कहा कि उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी मनकापुर से जांच कराई। जांच में प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने पर कोतवाल राज कुमार सरोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि इससे पूर्व उच्च न्यायालय के आदेश पर इस थाने के प्रभारी निरीक्षक तथा निरीक्षक अपराध को हटाकर गैर जनपद भेज दिया गया था। अभी हाल ही में गोंडा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह और दोनो पुलिस निरीक्षकों समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ लूट समेत अनेक गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!